मुख्यपृष्ठनए समाचारमराठवाड़ा में शिवसेना का डंका भाजपा के दिग्गजों को हराकर हासिल की...

मराठवाड़ा में शिवसेना का डंका भाजपा के दिग्गजों को हराकर हासिल की जीत

सामना संवाददाता / मुंबई

मराठवाड़ा में आठों सीटें जीतने का दावा करने वाली भाजपा की नाक कट गई है। दिग्गज भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे, भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव पंकजा मुंडे और मौजूदा सांसद प्रताप पाटील-चिखलीकर, सुधाकर शृंगारे बुरी तरह हार गए हैं। यहां शिवसेना के संजय जाधव, ओमप्रकाश राजे निंबालकर और नागेश पाटील-अष्टीकर ने भारी जीत हासिल की है। तो वहीं छत्रपति संभाजीनगर में घाती गुट के संदीपन भुमरे ने एमआईएम के सांसद इम्तियाज जलील को हरा दिया है।

परभणी में शिवसेना के संजय जाधव ने महायुति के उम्मीदवार महादेव जानकर को करारी शिकस्त दी। यहां राष्ट्रवादी (अजीत पवार गुट) का टिकट काटकर देवेंद्र फडणवीस ने जानकर को मौका दिया था, लेकिन चूंकि संजय जाधव ने शुरू से ही अभियान में बढ़त ले ली थी इसलिए उनकी जीत तय मानी जा रही थी। संजय जाधव को ५,९३,०७७ वोट मिले और जानकर को ४,४७,९६१ वोट मिले। उन्होंने जानकर को डेढ़ लाख के अंतर से हराया। धाराशिव में पहले राउंड से ही शिवसेना के ओमप्रकाश राजे निंबालकर ने जीत हासिल कर ली थी। राजे निंबालकर को रिकॉर्ड ७,४८,७५२ वोट मिले, जबकि अर्चना पाटील को ४,१८,९०६ वोटों से संतोष करना पड़ा। राजे निंबालकर ने रिकॉर्ड साढ़े तीन लाख के अंतर से शानदार जीत दर्ज की। हिंगोली में शिवसेना के नागेश पाटील-अष्टीकर ने डेढ़ लाख के अंतर से जीत दर्ज की।

अन्य समाचार