मुख्यपृष्ठनए समाचारशिवसेना की पहली सूची जारी

शिवसेना की पहली सूची जारी

-आदित्य ठाकरे वर्ली से
-वरुण सरदेसाई बांद्रा (पू) से
-राजन विचारे ठाणे से
-सुनील प्रभु दिंडोशी से
-भास्कर जाधव गुहागर से

सामना संवाददाता / मुंबई
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। इसी क्रम में महाविकास आघाड़ी में सीट बंटवारे को लेकर पिछले कई दिनों से बैठकों का सिलसिला जारी था, जो अब रंग लाया है। कल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), राकांपा (शरदचंद्र पवार) और कांग्रेस में सीट बंटवारे पर सहमति बन गई। इसके बाद शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष ने कल अपने ६५ प्रत्याशियों की पहली सूची घोषित कर दी। इसमें एमएमआर में २४ सीटों पर प्रत्याशियों के नाम सार्वजनिक कर दिए गए हैं। इस सूची में शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे, सुनील राऊत, वरुण सरदेसाई, राजन विचारे, भास्कर जाधव के नामों का समावेश है। इस सूची की घोषणा होने के साथ ही शिवसेना की ओर से विश्वास जताया गया है कि मशाल की जीत होगी।
बता दें कि कल महाविकास आघाड़ी की बैठक में तीनों प्रमुख दलों के बीच सीटों का बंटवारा फाइनल होने के बाद एक प्रेस काॅन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की गई। इसमें सहयोगी दलों के लिए भी कुछ सीटें छोड़ी गई हैं। महाविकास आघाड़ी में शामिल तीनों प्रमुख दल २५५ सीटों पर अपने प्रत्याशियों को उतारेंगे, जबकि बाकी बची ३३ सीटें अन्य सहयोगी दलों को दिए जाने पर सहमति बनी है। इन सीटों में से १५ पर सहमति बन चुकी है, जबकि बची हुई १८ सीटों पर आज से चर्चा शुरू होगी। दूसरी तरफ सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय होने के बाद अब आज से तीनों दल अपने-अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे। महाविकास आघाड़ी के नेताओं ने विश्वास जताया है कि इस बार हमारी ही सरकार सत्ता में आ रही है।

एमएमआर के २४ उम्मीदवारों सहित कुल
६५ उम्मीदवारों की घोषणा!
शिवसेना की मशाल जीतेगी

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर रणसंग्राम शुरू हो गया है। राज्य में सभी प्रमुख दलों ने अपने-अपने प्रत्याशियों के नामों की सूची घोषित करना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में कल शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष ने भी अपने प्रत्याशियों की सूची सार्वजनिक कर दी। इसमें एमएमआर के २४ उम्मीदवारों सहित कुल ६५ प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। इसी के साथ ही शिवसेना ने दृढ़ विश्वास जताया है कि विधानसभा चुनाव में धधकती हुई मशाल की जीत होगी।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के लिए शिवसेना ने कल अपने ६५ सिपहसालारों की सूची घोषित कर दी गई। शिवसेना नेता व युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे को शिवसेना ने वर्ली निर्वाचन क्षेत्र से दूसरी बार मैदान में उतारा है। दिवंगत आनंद दिघे के भतीजे केदार दिघे ठाणे-कोपरी पांचपाखाड़ी निर्वाचन क्षेत्र में एकनाथ शिंदे से भिड़ेंगे। पहली बार चुनाव लड़ रहे शिवसेना व युवासेना के सचिव वरुण सरदेसाई को बांद्रा-पूर्व से उम्मीदवारी दी गई है। शिवसेना की सूची में बहुत से निवर्तमान विधायकों का समावेश है।

अन्य समाचार