सामना संवाददाता / मुंबई
हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे की जयंती के अवसर पर गुरुवार, २३ जनवरी को अंधेरी के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शिवसेना की विशाल महासभा का आयोजन किया गया है। इस सभा में विधानसभा चुनाव के बाद शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की तोप इस सार्वजनिक कार्यक्रम में चलेगी। उद्धव ठाकरे इस सभा में शिवसैनिकों को क्या संदेश और दिशा देंगे? यह जानने की पूरे राजनीतिक हलकों, मीडिया, और आम जनता में उत्सुकता है।
नए साल में उद्धव ठाकरे की पहली विराट महासभा में हम शिवसैनिक बालासाहेब के विचारों के, हम निष्ठावान उद्धव बाला साहेब के, इस जोश और गर्व के साथ महाराष्ट्र के कोने-कोने से हजारों शिवसैनिक मुंबई की ओर रवाना हो चुके हैं। सभा का आयोजन अंधेरी -पश्चिम स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शाम ६ बजे किया गया है। शिवसेना के सभी बड़े नेता, उपनेता, जिलाप्रमुख, विभाग प्रमुख, शाखाप्रमुख, संपर्कप्रमुख और अन्य संबंधित संगठनों के पदाधिकारी सभा में उपस्थित रहेंगे। उद्धव ठाकरे इस अवसर पर शिवसैनिकों से सीधे संवाद करेंगे। विधानसभा चुनावों के अप्रत्याशित परिणामों के बावजूद शिवसेना ने हार को लेकर पीछे नही जाने बल्कि नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने की ठानी है। शिवसैनिक अपने नेता के आदेशों की प्रतीक्षा कर रहे हैं और यही कारण है कि इस महासभा का महत्व कई गुना बढ़ गया है। महंगाई से जूझती जनता, बेरोजगारी से त्रस्त युवा, सत्ता पक्ष की उदासीनता से परेशान किसान और राज्य में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति इन सभी मुद्दों पर उद्धव ठाकरे का मार्गदर्शन महत्वपूर्ण होगा।
शिवसेनाप्रमुख का जीवन प्रेरणास्रोत
इस महासभा में बालासाहेब ठाकरे के प्रेरणादायक जीवन को तस्वीरों और वीडियो के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा। यह जीवन यात्रा शिवसैनिकों को उनके सिद्धांतों और विचारों से प्रेरित करेगी। बालासाहेब की जयंती के उपलक्ष्य में २१ और २२ जनवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता के विजेताओं को भी इस महासभा के दौरान सम्मानित किया जाएगा।