सामना संवाददाता / मुंबई
वंदनीय हिंदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे की जयंती के अवसर पर २३ जनवरी को शिवसेना का महासम्मेलन अंधेरी में आयोजित किया गया है। शिवसेना पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की तोप इस सम्मेलन में गरजेगी। नए साल में उद्धव ठाकरे का यह पहला सार्वजनिक मार्गदर्शन है। इसके लिए महाराष्ट्र के कोने-कोने से हजारों शिवसैनिक मुंबई की ओर रवाना हो चुके हैं। उद्धव ठाकरे इस सम्मेलन में शिवसैनिकों और महाराष्ट्र को क्या संदेश देंगे, इस पर मीडिया और आम जनता में भारी उत्सुकता है।
अंधेरी-पश्चिम के आजाद नगर,वीरा देसाई रोड स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शाम छह बजे यह सम्मेलन होगा। विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद उद्धव ठाकरे इस महासम्मेलन के निमित्त तमाम शिवसैनिकों से पहली बार सार्वजनिक तौर पर संवाद साधेंगे।
उद्धव ठाकरे कौन-सी घोषणा करते हैं, क्या आदेश देते हैं इस ओर शिवसैनिकों की निगाहें टिकी हैं। हजारों शिवसैनिक सम्मेलन में अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे, इसलिए शिवसेना की ओर से जोरदार तैयारी की जा रही है।
मौजूदा राजनीतिक परिस्थिति और आगामी मनपा चुनाव की पृष्ठभूमि पर शिवसेना का महासम्मेलन हो रहा है। इसलिए इसे महाकुंभ जैसा महत्व मिला हुआ है। शिवसेना नेताओं समेत राज्यभर के शिवसेना पदाधिकारी इस सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे। उद्धव ठाकरे इस सम्मेलन के प्रमुख मार्गदर्शक है। इस बीच अन्य महत्वपूर्ण नेताओं का भी भाषण होगा।
क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेताओं का सम्मान
शिवसेनाप्रमुख की जयंती के निमित्त छत्रपति शिवाजी महाराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में २१ और २२ जनवरी को भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में विजेताओं का भी इस सम्मेलन में सम्मान किया जाएगा। इस तरह की जानकारी दी गई है।
सामने रखा जाएगा शिवसेनाप्रमुख का जीवन चरित्र
हिदूहृदयसम्राट शिवसेनाप्रमुख बालासाहेब ठाकरे का जीवन चरित्र मराठी माणुस समेत तमाम हिंदू भाइयों के लिए प्रेरणा देनेवाला है। राष्ट्राभिमान, धर्माभिमान, भाषाभिमान की वाणी चेतना देनेवाली है। इस जयंती के निमित्त इस सम्मेलन में वह जीवन चरित्र से संबंधित तस्वीरें और वीडियों सभी के सामने प्रस्तुत किए जाएंगे। शिवसेनाप्रमुख के जीवन चरित्र वाले दृश्यों को दिखाया जाएगा।