स्थान : मनोहर गार्डन, गोविंद नगर
समय : सुबह ९ से शाम ६.३० बजे
आदित्य ठाकरे के हाथों उद्घाटन
सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे की तोप आज नासिक में चलेगी। नासिक के गोविंद नगर स्थित मनोहर गार्डन सभागार में शिवसेना का संकल्प शिविर होगा, जहां उद्धव ठाकरे तमाम शिवसैनिकों और पदाधिकारियों को मार्गदर्शित करेंगे। उद्धव ठाकरे के स्वागत के लिए नासिक नगरी पूरी तरह से भगवामय हो गई है। कल नासिक शहर में शिवसैनिकों और युवासैनिकों ने भव्य बाइक रैली निकालकर माहौल में उत्साह भर दिया। शिवसेना नेता, युवासेनाप्रमुख व विधायक आदित्य ठाकरे के हाथों इस शिविर का उद्घाटन होगा। इसके साथ ही शिविर में ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा सत्र भी होंगे। विधानसभा चुनाव के बाद यह शिविर आयोजित हो रहा है। इसलिए यह संकल्प शिविर ज्यादा महत्वपूर्ण है। शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे शाम ५.३० बजे प्रमुख मार्गदर्शन करेंगे। शाम ५ बजे शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत का भाषण होगा। वहीं इस शिविर के लिए शिवसेना नेता व सांसद संजय राऊत के मार्गदर्शन में स्थानीय शिवसैनिकों की ओर से जोरदार तैयारी की गई। इस शिविर में शिवसेना के प्रमुख नेताओं समेत उपनेता, सचिव, पदाधिकारी और हजारों की संख्या में शिवसैनिक पहुंचेंगे। इसमें महिला रणरागनियों की संख्या भी बड़ी है। फिलहाल शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे शिविर में किस तरह की भूमिका रखते हैं, इस विषय को लेकर लोगों में भारी उत्सुकता है।