सामना संवाददाता / भोपाल
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भाजपा आलाकमान द्वारा दरकिनार किए जाने के बाद भी उनके युवराज (बेटा) कार्तिकेय सिंह तेवर में हैं। खूब बढ़-चढ़कर बोलने लगे हैं। हाल ये है कि भले ही किसी और की मेहनत से एमपी में बीजेपी की जीत हुई, लेकिन कार्तिकेय को लगता है कि उनके पिता की वजह से जीत मिली है। यहां तक कि शिवराज सिंह के सामने दिल्ली वालों के नतमस्तक होने की बात कह रहे हैं।
दरअसल, शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह ने सीहोर जिले के बुधनी विधानसभा क्षेत्र के भेरुंडा में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करते हुए यह बयान दिया। उनके भाषण का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कार्तिकेय के इस बयान पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने तंज कसते हुए कहा कि इसका मतलब है कि दिल्ली डरी हुई है और पार्टी के अंदर असंतोष का डर है। अपने संबोधन में शिवराज के बेटे ने कहा, `मैं अभी दिल्ली में रहकर लौटा हूं। पहले भी हमारे नेता (चौहान) मुख्यमंत्री के रूप में लोकप्रिय थे। लेकिन मुझे नहीं पता कि ऐसा क्यों लगता है कि जब वह मुख्यमंत्री नहीं थे, तब वह अधिक लोकप्रिय हो गए थे। अब जब हमारे नेता इतनी बड़ी जीत हासिल करके गए हैं, तो पूरी दिल्ली भी आज उनके सामने नतमस्तक है। पूरी दिल्ली भी उन्हें जानती है, पहचानती है और उनका सम्मान करती है।’