मुख्यपृष्ठनए समाचारछत्रपति संभाजीनगर में ७ जुलाई को शिवसंकल्प सम्मेलन... शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे करेंगे...

छत्रपति संभाजीनगर में ७ जुलाई को शिवसंकल्प सम्मेलन… शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे करेंगे मार्गदर्शन

सामना संवाददाता / मुंबई

किसानों को न्याय देंगे और गद्दारों को गाड़ेंगे, इस घोष वाक्य के तहत शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के प्रमुख मार्गदर्शन में रविवार, ७ जुलाई की सुबह ११.०० बजे छत्रपति संभाजीनगर के बीड बायपास रोड पर सूर्य लांस में शिवसंकल्प सम्मेलन होगा। इस तरह की जानकारी शिवसेना नेता व विरोधी पक्ष नेता अंबादास दानवे ने कल पत्रकार परिषद में दी।
इस सम्मेलन में छत्रपति संभाजी नगर जिले के शिवसेना कार्यकर्ताओं का तकनीकी, सामाजिक और राजनीतिक तौर पर मार्गदर्शन किया जाएगा। पदाधिकारियों को चुनाव के दौरान प्रचार, प्रसार और कार्यक्रम किस तरीके से आयोजित किए जाने चाहिए, इसे लेकर प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किया गया है। दानवे ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह का निर्माण करना ही इसका मुख्य उद्देश्य है।
शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे ने लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए जनवरी महीने से ही प्रचार करने की शुरुआत कर दी थी। प्रचार के दौरान उन्होंने कुल १०५ सभाएं की थी, उसका परिणाम हम सभी के सामने है। अंबादास दानवे ने घोषणा करते हुए कहा कि ठीक उसी तर्ज पर विधानसभा चुनाव को लेकर पूर्व तैयारी की शुरुआत छत्रपति संभाजी नगर से की जाएगी।
शामिल होंगे ५,००० शिवसैनिक
अंबादास दानवे ने कहा कि इस सम्मेलन में जिले के ५,००० शिवसैनिक शामिल होंगे। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दो-ढाई सालों में घटित हुई घटनाओं को भूलकर एक बार फिर से नए जोश के साथ पदाधिकारी अपने काम में जुट जाएं, इसके लिए ही यह संकल्पना चलाई जा रही है। दानवे ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में छत्रपति संभाजी नगर जिले से शिवसेना ने छह विधानसभा सीटें जीती थी, लेकिन दो साल पहले इनमें से पांच लोगों ने न केवल गद्दारी की, बल्कि शिवसेनापक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे के साथ विश्वासघात भी किया। अंबादास दानवे ने कहा कि जिले में फिर से छह की छह सीटों पर कब्जा करने के लिए संकल्प लिया जाएगा।
पूर्व तैयारी को लेकर बैठक
इस सम्मेलन का नियोजन करने के लिए अंबादास दानवे ने कल शिवसेना पदाधिकारी, महिला आघाड़ी और युवासेना पदाधिकारियों की बैठक क्रांति चौक स्थित मातृभूमि प्रतिष्ठान कार्यालय में ली। इस दौरान अंबादास दानवे ने सभी पदाधिकारियों को नई मतदाता सूची, पुराने मतदाताओं के नाम को दुरुस्त करना और मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए वार्ड स्तर पर शिविर आयोजित करने का सुझाव दिया।

अन्य समाचार