मुख्यपृष्ठखबरेंशिवसेना ने महानगर में धूमधाम से मनाया हिंदू नव वर्ष और इस...

शिवसेना ने महानगर में धूमधाम से मनाया हिंदू नव वर्ष और इस भगवा सप्ताह में करेगी हिंदूवादी कार्यक्रम

सामना संवाददाता / मुरादाबाद

शिवसेना (उद्धव बालासेहाब ठाकरे) द्वारा हिंदू नव वर्ष पर पूरे देश व समाज के लिए मंगल कामना का कार्यक्रम पूरे मुरादाबाद जिले और महानगर में विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से मनाया गया। शिवसेना जिलाप्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा और महानगरप्रमुख कमल सिंह राव के नेतृत्व में जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने प्रातः 11 बजे छत्रपति शिवाजी चौक से कलावा बांधने, तिलक लगाने और प्रतिष्ठानों पर भागवा ध्वज लगाने का कार्यक्रम किया। शिवसेनिकों ने सर्वप्रथम जिलाप्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा और महानगरप्रमुख कमल सिंह राव को तिलक लगाकर कलावा बांधा व महानगर के विभिन्न स्थानों पर शिवसैनिकों ने भगवा ध्वज के साथ भगवा रैलियां निकालीं, जिसमें लाइन पार क्षेत्र बाइक रैली निकालकर प्रकाश नगर चौराहे पर मिठाई वितरण और तिलक लगाकर के कार्यक्रम किया गया। शिवसेना ने ताड़ीखाना क्षेत्र के दुर्गा मंदिर पर शंख बजाकर `जय भवानी जय शिवाजी’ के नारे लगाकर जयवीर बजरंगी का उद्घोष कर क्षेत्रवासियों को तिलक लगाकर कार्यक्रम किया। शिवसेना जिलाप्रमुख ने कहा कि आज से भागवा सप्ताह मनाते हुए शिवसेना घर-घर भगवा वितरण करेगी। शिवसेना जिलाप्रमुख ने कहा कि शिवसैनिक भगवा सप्ताह में मंगलवार को मां काली के मंदिर पर महा आरती करेंगे। बिलारी क्षेत्र में भागवा सप्ताह में 2 अप्रैल को सर्वप्रथम तहसील स्तर पर व्रत पारायण कार्यक्रम करेगी और 3 अप्रैल को मुरादाबाद में व्रत पारायण का कार्यक्रम करेगी। आज कार्यक्रम में मुख्य रूप से वीरेंद्र अरोड़ा, कमल सिंह राव, विपिन भटनागर, मुदित उपाध्याय, अरुण ठाकुर, उमेश ठाकुर, राहुल सिंह, शिबू पांडे, राजीव राठौर, आकाश सिंह, राजपाल, विनोद, बादाम सिंह, पंकज पाल, भारत अरोरा, सचिन नारंग, आशु सिक्का, सुरेश सैनी, अशोक सैनी, राहुल सिंह, पंकज पाल, जितेंद्र पासी आदि ने भाग लिया।

अन्य समाचार