मुख्यपृष्ठनए समाचारशिवसैनिकों की मेहनत पर मजबूती से खड़ी है शिवसेना...दो या तीन लोगों...

शिवसैनिकों की मेहनत पर मजबूती से खड़ी है शिवसेना…दो या तीन लोगों के यहां से वहां कूदने से नहीं होगी खत्म…अमोल कीर्तिकर ने विश्वास जताया

सामना संवाददाता / मुंबई

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) में दो या तीन लोग यहां से वहां कूद गए हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि शिवसेना खत्म हो गई है। शिवसेना के उपनेता अमोल कीर्तिकर ने दापोली में शिवसेना का साथ देने वालों से बात करते हुए कहा कि यह उनकी और उस पार्टी की मधुर समझ है, जिसमें वे शामिल होने जा रहे हैं।
हिंदूहृदयसम्राट शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे के विचार के साथ, पक्षप्रमुख उद्धव ठाकरे और युवासेनाप्रमुख आदित्य ठाकरे शिवसेना को आगे बढ़ाने के लिए गंभीर प्रयास कर रहे हैं। शिवसेना के उपनेता अमोल कीर्तिकर ने दापोली शिवसेना संपर्क कार्यालय में शिवसेना पदाधिकारियों और शिवसैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि उद्धव बालासाहेब ठाकरे और आदित्य ठाकरे ही ऐसे लोग हैं जो हमारे राज्य को आगे ले जा सकते हैं। यदि हम में से कोई भी देश और राज्य के हितों को छोड़कर सिर्फ स्वार्थ के लिए इधर-उधर कूदता है तो उसने शिवसेना पार्टी खत्म नहीं होगी। शिवसेना शिवसैनिकों की मेहनत पर मजबूती से खड़ी है। इसलिए, अगर कोई सोचता है कि शिवसेना खत्म हो गई है, तो हमें उन्हें हर आने वाले चुनाव में शिवसेना का अस्तित्व दिखाना होगा। इस अवसर पर उन्होंने शिवसेना पदाधिकारियों एवं शिवसैनिकों का मार्गदर्शन किया। विधानसभा चुनावों में शिवसेना की हार के बाद हमने वास्तव में इस निर्वाचन क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किया। कीर्तिकर ने कहा कि उसके बाद २०१९ के विधानसभा चुनाव में शिवसेना का भगवा परचम लहराया।

अन्य समाचार