सगीर अंसारी / मुंबई
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र के सभी शाखा कार्यालयों में आम जनता के सभी कागजात व पहचान पत्र बनाने व उनको दुरुस्त करने के लिए नि:शुल्क कैंप का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज शिवसेना शाखा क्र. 136 मैं भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां महिला सहित हजारों की संख्या में लोगों ने अपने कागजात व पहचान पत्र बनवाए।
गौरतलब हो कि मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा में ज्यादातर रहिवासी अपना जीवन गरीबी रेखा से नीचे गुजरते हैं, साथ ही इनमें शिक्षा की कमी के चलते अक्सर लोग सरकार की ओर से आने वाली योजनाओं से वंचित रह जाते हैं, जिसको देखते हुए शिवसेना के मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभाप्रमुख संजय चौहान ने अपने क्षेत्र में लोगों के कागजात व उनके पहचान पत्र बनाने का निर्णय लेते हुए विधानसभा के सभी शाखाप्रमुखों के साथ इस तरह के नि:शुल्क कैंप का आयोजन किया, जिसके चलते आज विधानसभाप्रमुख संजय चौहान के मार्गदर्शन में शाखा क्रमांक 136 के शाखाप्रमुख हर्षल उस्तुरे के नेतृत्व में व उपविभाग प्रमुख गणेश नायडू, विधानसभा संघटक सिद्धार्थ उस्तुरे, विधानसभा समन्वयक सफी मोहम्मद, विधानसभा निरीक्षक रघुनाथ शिंदे, उपविधानसभा संघटक गुफरान अंसारी, उत्तर भारतीय एकता मंच के जिला अध्यक्ष शफीक़ खान, उपशाखा प्रमुख दिलशाद खान की मेहनत से कार्यक्रम काफी सफल रहा। विधानसभा प्रमुख संजय चौहान ने बताया कि हमारे क्षेत्र के लोगों की सबसे बड़ी समस्या लोगों के काम के कागज का दुरुस्त न होना व जानकारी न होने के चलते सरकारी स्कीमों से वंचित रहना पड़ता है, जिसको देखते हुए हमारी पार्टी के उच्च पदाधिकारी के आदेश पर हमने अपनी विधानसभा में आने वाली सभी शाखाओं में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया है, जिसका कई हजार लोगों ने फायदा उठाया है।