सामना संवाददाता / मेरठ
कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों के नरसंहार के विरोध में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) मेरठ इकाई ने जिलाप्रमुख संदीप गर्ग के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की कि पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकी हमले के वक्त एक भी सुरक्षाकर्मी का न होना गृहमंत्री अमित शाह की विफलता को दर्शाता है। इसलिए गृहमंत्री अमित शाह को तुरंत पद से बर्खास्त करते हुए पाकिस्तान से सभी तरह के संबंध समाप्त करके पाकिस्तान पर हमला करके नक्शे पर से पाकिस्तान का नाम मिटाकर ही भारत और विश्व को आतंकवाद से मुक्त किया जा सकता है। प्रदर्शन करने वालों में प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर, युवासेना जिलाध्यक्ष अवनीश आर्य, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मास्टर अजीज ठेकेदार, दिनेश कुमार सिंघल, कमल प्रजापति, अभिनेता मुकेश शर्मा, नर्गिस, फिरदौस, बोस सिद्धार्थ, नौशाद डान, सहेन्द्र तोमर, इरम, नाजमा, सितारा सैफी, प. कुलदीप कौशिक, इकराम, साहिब, आदेश कुमार, अमरजीत बाल्मीकि, कवंरवाल, अमरनाथ बिरजू, मोहनदेव, विक्की, आजम प्रधान, हरी तोमर, पूजा सिंहल, मईनुद्दीन फिरोज, अकरम, सिराजुद्दीन, मोनू, समीर, रजत सिंह आदि शामिल रहे।