सामना संवाददाता / मुंबई
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की ओर से पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले को लेकर गुरुवार को दक्षिण मुंबई स्थित गोल देवल मंदिर के पास शिवसैनिकों ने प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया। शिवसेना दक्षिण मुंबई विभाग क्रमांक 12 के विभागप्रमुख संतोष शिंदे के अनुसार, मोदी राज में पुलवामा के बाद पहलगांव में हुआ यह दूसरा आतंकवादी हमला है, जिसमें 28 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। जबकि दूसरे बहुत से लोग घायल हुए हैं। पर्यटकों पर किया गया आतंकी हमला निंदनीय है। हमेशा विदेशों में यात्रा करने वाले प्रधानमंत्री तथा देश के नागरिकों की सुरक्षा में अक्षम गृहमंत्री को राजीनामा दे देने की मांग शिवसैनिक कर रहे थे। इस अवसर पर कुंभारवाडा में प्रदर्शन एवं हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम में शिवसेना के उप नेता रवींद्र मिर्लेकर, उपनेता अरुण दुधवड़कर, उप नेता अशोक धात्रक, शिवसेना सचिव सूरज चव्हाण, विभागप्रमुख संतोष शिंदे, महिला विभाग संगठक युगंधरा सालेकर तथा सभी शिवसेना, युवासेना, महिला आगाडी, युवती सेना तथा शिवसेना से जुड़े सभी इकाइयों के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित थे।