सामना संवाददाता / डोंबिवली
देश में लगातार बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी के बीच गैस सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के दामों में हुई भारी बढ़ोतरी के खिलाफ शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) द्वारा डोंबिवली (पश्चिम) में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया। यह आंदोलन जिलाप्रमुख दीपेश म्हात्रे और शहरप्रमुख प्रकाशभाऊ तेलगोटे के नेतृत्व में डोंबिवली-पश्चिम रेलवे स्टेशन के मच्छीमार्केट परिसर में आयोजित किया गया। इस आंदोलन में शहर, विभाग, शाखा, महिला आघाड़ी, युवासेना, युवतीसेना और ग्राहक संरक्षण कक्ष के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व पदाधिकारी, शिवसैनिक और नागरिक, विशेष रूप से महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं। प्रदर्शनकारियों ने सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए महंगाई पर तुरंत नियंत्रण लगाने की मांग की।