कश्मीर के पहलगाम में निरपराध लोगों पर हुए आतंकी हमले के बाद शो ‘ससुराल सिमर का’ से घर में मशहूर हुए शोएब इब्राहिम ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट लिखा, जिसे देखने के बाद फैंस का गुस्सा उन पर जमकर फूटा। हमले से पहले पहलगाम में पत्नी दीपिका कक्कड़ के साथ हाथों में हाथ डालकर घूमनेवाले शोएब ने हमले के बाद पोस्ट में लिखा कि हम सब सुरक्षित हैं और आज सुबह हम दिल्ली पहुंच गए। नया ब्लॉग जल्द ही आएगा। आतंकी हमले के बाद उनके सुरक्षित होने तक तो बात ठीक थी, लेकिन उनके नए ब्लॉग की बात पैंâस के गले नहीं उतरी। वायरल हो रहे इस पोस्ट को देखने के बाद जहां यूजर्स ने जमकर उनकी क्लास लगाई, वहीं अपनी किरकिरी होता देख शोएब ने अपनी दूसरी पोस्ट में आतंकियों की स्केच पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जो कोई किसी निर्दोष व्यक्ति की हत्या करता है, वो ऐसा है मानो उसने पूरी मानवता की हत्या कर दी है। उन्हें ढूंढ़ो और मार डालो।’