सामना संवाददाता / मुंबई
लोकसभा चुनाव के लिए शनिवार को सातवें और आखिरी चरण का मतदान संपन्न हुआ। उसके बाद चुनाव को लेकर एग्जिट पोल ने सीटों का अनुमान लगाया है। इस एग्जिट पोल के बाद महाराष्ट्र में भाजपा में बेचैनी बढ़ गई है। प्रदेश में ४५ प्लस की घोषणा करके जीत को पुरजोर कोशिश करने का प्रयास किया। हालांकि एग्जिट पोल में राज्य में भाजपा को झटका लगने का अनुमान लगाया है।
विदर्भ में चंद्रपुर लोकसभा सीट पर आनेवाला पैâसला भाजपा के सुधीर मुनगंटीवार के खिलाफ में आने का अनुमान लगाया गया है। इस सीट से कांग्रेस की प्रतिभा धानोरकर को विजयी होने की संभावना तकरीबन हर एग्जिट पोल ने जताई है इसलिए भाजपा के प्रत्याशी सुधीर मुनगंटीवार निराश नजर आ रहे हैं। अपनी प्रतिक्रिया में मुनगंटीवार ने कहा है कि पार्टी का आदेश मिलने के चलते मैं चुनाव मैदान में उतरा। चंद्रपुर लोकसभा सीट में विधानसभा की दो सीटें आती हैं। इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मेरा खासा जनसंपर्क नहीं था। फिर भी मैं लोकसभा चुनाव लड़ा। मैंने पहले से ही तय किया था कि जीत होने पर अति नहीं करना है और हारने पर निराश नहीं होना है।
… तो जनता ने कांग्रेस को चुना होगा
मुनगंटीवार ने कहा है कि जनता की सेवा के लिए चुनाव में मैं खड़ा हुआ। जनता को लगा होगा कि उनकी समस्याओं को हल करने में कांग्रेस का प्रत्याशी अच्छा काम करेगा, तो वे कांग्रेस को चुनेंगे। जनता ने मुझे मौका दिया तो मैं चंद्रपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए जी-जान से काम करूंगा। हालांकि, जनता ने मौका नहीं दिया इसलिए वे मुझे ही चुने इस तरह की जबरदस्ती मैं कर ही नहीं सकता हूं। मैं चंद्रपुर को लेकर पूरी तरह से बेफिक्र नहीं हूं। पराजय हुआ तो भी मैं पूरी ताकत क्षेत्र के लिए काम करूंगा।
महायुति को झटका
बता दें कि अधिकांश एग्जिट पोल के आंकड़ों में महाराष्ट्र में महायुति को झटका लगता हुआ दिखाई दे रहा है। अनुमान लगाया गया है कि इस चुनाव में महायुति को राज्य में १५ से २० सीटों पर हार का सामना करना पड़ सकता है।