मुख्यपृष्ठग्लैमरशॉर्ट फिल्म २०५० केयर विथ लव...सकारात्मक सोच की पहल

शॉर्ट फिल्म २०५० केयर विथ लव…सकारात्मक सोच की पहल

जेदवी आनंद

बच्चे बड़े होते हैं और अपने सपनों की तलाश में, आगे बढ़ने की चाहत में बाहर निकल जाते हैं। अकेले रह जाते हैं उनके माता-पिता, जो अपनी धरोहर, अपनी यादों के साथ एकाकीपन की जिंदगी जीने के लिए मजबूर हो जाते हैं। ये आज बहुत घरों और परिवारों की कहानी है। इंसान जहां अपनी जिंदगी खपा देता है, उस मिट्टी से, उस घर से, उस माहौल से, उस समाज से एक रिश्ता जोड़ लेता है, जिसे तोड़ना बहुत मुश्किल होता है। जीवन की मजबूरियों से कुछ लोग समझौता कर लेते हैं, लेकिन कुछ नहीं कर पाते हैं और जो समझौता कर भी लेता है तो क्या वो अपनी इन यादों से बाहर निकल पाता है। खुश रह पाता है। ये एक बड़ा सवाल है तो फिर क्यों न एक ऐसे रास्ते की तलाश की जाए, जहां बुजुर्ग बिना किसी समझौते के अपनी बची हुई जिंदगी को खुशहाली से गुजार सके। मतलब बच्चे भी खुश रहें और मां-बाप भी खुश रहें और इन्हीं सवालों के जवाब को बहुत ही सटीक तरीके से तलाशने और समाधान तक पहुंचने की कोशिश की है निर्देशिका लक्ष्मी अय्यर ने अपनी शॉर्ट फिल्म “२०५० केयर विथ लव” में। जिसका एक भव्य स्क्रीनिंग स्क्रीनिंग पिछले दिनों मीडिया के लिए रखा गया, जहां बॉलीवुड के कई सितारों की उपस्थिति जैसे जॉनी लीवर, अनंत महादेवन, सुधांशु पांडे सहित फिल्म के कलाकार सुलभा आर्य तथा जेमी लीवर की उपस्थिति ने और खास बना दिया।
वैसे इस तरह के विषयों पर पहले भी बहुत काम हुआ है, लेकिन ज्यादातर फिल्मों में कभी बच्चों को तो कभी मां बाप को खलनायक बना दिया जाता है। जबकि इस फिल्म में यही खास बात है कि निर्देशिका ने दोनों को अपनी जगह पर सही ठहराया है, जो बहुत तर्कसंगत भी है, क्योंकि दोनों की अपनी मजबूरियां हैं और इन्हीं मजबूरियों के समाधान की तलाश करने की कोशिश की है अपनी इस फिल्म में, जो सकारात्मक सोच की पहल कही जा सकती है।
इलियस फिल्म प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले, संतोष कुमार अचाज्य द्वारा निर्मित और हिमांशु प्रजापति द्वारा लिखित इस शॉर्ट फिल्म की निर्देशिका लक्ष्मी ने इससे पहले भी कई उम्दा कलाकारों के साथ कई खूबसूरत शॉर्ट फिल्म का निर्देशन कर चुकी है और अपनी फिल्मों में विषयों के चयन और उसे शिद्दत और लगन से चित्रित करने के लिए जानी जाती है। लक्ष्मी ने इस शॉर्ट फिल्म को भी बहुत ही लगन के साथ चित्रित करने की कोशिश की है, जो आपको पहले भावनाओं की गहराई में ले जाती है और फिर आपके चेहरे पर एक मुस्कुराहट छोड़ जाती है।
वैसे तो फिल्म के सभी कलाकारों ने प्रभावशाली काम किया है, लेकिन आकर्षण में सुलभा आर्य और जानी मानी कॉमेडियन जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर ही है, क्योंकि कहानी इन्हीं दोनों पर ज्यादा केंद्रित है, लेकिन अविनाश द्विवेदी, त्रिशान मैनी तथा वेदिका संजलिया ने भी अच्छा काम किया है l फिल्म के अंत में ये धरती ये गगन चार लाइन का ये छोटा सा गाना फिल्म में अद्भुत प्रभाव छोड़ जाता है।
स्क्रीनिंग में आए सभी सितारे जैसे जॉनी लीवर, अनंत महादेवन, सुधांशु पांडे सहित सभी ने फिल्म को तहे दिल से सराहा l बता दें कि फिल्म २०५० केयर विथ लव को लक्ष्मी अय्यर के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर १५ मार्च को रिलीज कर दिया गया है, जहां आप इस फिल्म को देख सकते हैं।

अन्य समाचार