उपचुनाव के कारण एक ही विधानसभा क्षेत्र पर मेहरबान सरकारी महकमा
पूरे अलीगढ़ जिले में खाद की किल्लत है, लेकिन खैर विधानसभा क्षेत्र की हर समिति के किसानों की खुशामदी की जा रही है। उपचुनाव वाली इस सीट पर सरकारी महकमा भरपूर खाद पहुंचा रहा है। बता दें कि ६ नवंबर को जिले की ३१ सहकारी समितियों पर खाद पहुंची, जिनमें १३ समितियां अकेले खैर विधानसभा क्षेत्र की हैं। यहां के सभी गोदाम में डीएपी और एनपीके से फुल हो गए हैं, जबकि चंडौस, गंगीरी, जवां, इगलास, गौरई और पिसावा क्षेत्र की समितियों पर सुबह से ही खाद के लिए किसान लाइन में लग जाते हैं और एक-एक बोरी का इंतजार करते हैं।
इस समय शासन से लेकर प्रशासन तक की नजर खैर विधानसभा पर है। यहां के छोटे-छोटे मुद्दों को भी बड़ी शिद्दत के साथ हल किया जा रहा है। सुबह से लेकर शाम तक इस क्षेत्र में अफसरों की गाड़ियां दौड़ रही हैं। खैर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के लिए मतदान भले ही २० नवंबर को होगा, लेकिन सरकारी मशीनरी तो यहां हर रोज इम्तिहान दे रही है। इस समय गेहूं और आलू की बुवाई के लिए खाद की बढ़ती मांग मशीनरी को भी बेचैन किए हुए है।
यूं तो इस समय जिले की १११ सहकारी समितियों से खाद का वितरण हो रहा है, लेकिन अफसरों का पूरा फोकस खैर विधानसभा क्षेत्र की समितियों पर है। खाद आवंटन के आंकड़े भी यही बता रहे हैं। ६ नवंबर को ६०० मीट्रिक टन खाद का आवंटन जिले भर की समितियों के लिए हुआ है, जिसमें सर्वाधिक २३४ मीट्रिक टन खाद अकेले खैर विधानसभा क्षेत्र को दिया गया है।