अपने चुलबुले और बेबाक अंदाज से लोगों का अकसर दिल जीत लेनेवाली काजोल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें गुस्से में भरी काजोल सोफे पर बैठे शख्स की ओर बढ़ती हैं और किसी बात को लेकर उससे नाराजगी जाहिर करती हैं। इसके बाद वो गुस्से में अंदर चली जाती हैं। इस वीडियो पर यूजर्स जहां जमकर कमेंट कर रहे हैं, वहीं लोगों को काजोल का यह रवैया बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। वे कह रहे हैं कि काजोल को हुआ क्या है? एक यूजर ने लिखा, ‘ये यंग जया बच्चन बन गई हैं।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘हम हैं तो ये हैं, लेकिन पता नहीं इतना एटीट्यूड किस बात का दिखाते हैं।’ एक ने कमेंट किया, ‘जिस दिन तुम लोग (पैपराजी) जाना बंद कर दोगे ये लोग खुद बुलाने लगेंगे।’