मुख्यपृष्ठग्लैमरदिखाया चेहरा

दिखाया चेहरा

जनवरी २०२३ में फहद अहमद के साथ विवाह करनेवाली स्वरा भास्कर सितंबर महीने में बेटी राबिया की मां बनी थीं और आजकल वे अपना मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं। खैर, बेटी की पहली ईद पर स्वरा ने उसकी कई तस्वीरें शेयर की थीं, लेकिन तस्वीरों में उन्होंने बेटी के चेहरे को फूलों वाली इमोजी से ढंक दिया था, लेकिन १९ जून को स्वरा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेटी की एक क्यूट सी तस्वीर शेयर की, जिसमें उसका पूरा चेहरा दिख रहा है। तस्वीर में राबिया आंखों में सनग्लास लगाए कुर्सी पर बैठी हुई है। ईद पर बेटी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर स्वरा ने लिखा था, ‘भले फहद और मैं एक ही शहर में नहीं थे, लेकिन मेरे माता-पिता और दोस्तों ने राबू के लिए इस पहली ईद को खुशियों से भर दिया और इस जश्न को खास बना दिया। मैं बहुत आभार करती हूं कि मेरी बेटी के पास ऐसे लोग हैं जो जानते हैं कि त्योहार खुशी और प्यार बांटने के लिए होते हैं। दिल और पेट भरा हुआ है। लकी हूं!’

अन्य समाचार