सामना संवाददाता / मुंबई
कालीना विधानसभा के वॉर्ड नंबर 166 में सोनापुर लेन हिंदू स्मशानभूमि में सांसद पूनम ताई महाजन द्वारा बनवाए गए श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार हाल ही में पूरा हुआ।
इस कार्यक्रम में आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली और सभी शिवभक्तों के साथ पूनम ताई महाजन ने भाग लिया और श्री मुक्तेश्वर महादेव के दर्शन और आशीर्वाद लिया। श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर प्रसिद्ध है और स्मशानभूमि में महादेव का मंदिर न के बराबर होते हैं। 2 दिनों तक चले कार्यक्रम में उदय प्रताप सिंह, दीपक जैन, भरत जेठवा, मितेश जेठवा, महेंद्र गोहिल, अमन दीक्षित, ज्योति पढियार, एस अन्नामलाई, ललिता अन्नामलाई, बाबू बत्तेली, रियाज मुल्ला, अजीज खान, संदीप येजरे आदि मौजूद रहे। मंदिर के अध्यक्ष सतीश लाघवे, गिरीश जेठवा, वैभव कोयदे, गणेश गायकवाड, रोहन शेट्टी, विजय कालसेवालेकर, गणेश सकपाल ने सभी भक्तों का स्वागत किया।