मुख्यपृष्ठनए समाचारश्री रामनाम प्रचार समिति ने छात्र-छात्राओं को बांटे ऊनी कपड़े

श्री रामनाम प्रचार समिति ने छात्र-छात्राओं को बांटे ऊनी कपड़े

सामना संवाददाता / विदिशा

शहरी क्षेत्र में शासकीय प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में पढ़ने वाले जरुरतमंद 431 छात्र – छात्राओं को स्थानीय रविंद्र नाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन में श्री राम नाम प्रचार समिति द्वारा ऊनी कपड़ों का वितरण किया गया, जिसमें समिति के सभी सहयोगियों के साथ पूर्व बैंक अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा, नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश शर्मा, समाजसेवी अतुल रतनशी शाह, पुरातत्ववेत्ता गोविंद देवलिया, ज्योति शाह, पं. मनोज शास्त्री, पं. संजय पुरोहित, अरविंद श्रीवास्तव की उपस्थिति में राष्ट्रगान व श्री राम पूजन से विधिवत वितरण समारोह प्रारंभ हुआ, जिसमें चयनित शासकीय प्राथमिक शाला के जरूरतमंद छात्र छात्राओं को ऊनी कपड़े बांटे। जिसमें 35 से 40 मुस्लिम छात्र छात्राओं को भी ऊनी वस्त्र वितरण किए। कार्यक्रम में निम्न प्राथमिक शालाएं सम्मिलित हुई। किले अंदर- 5 छात्र/छात्राएं, तोप पुरा- 12, माधव गंज क्रमांक 2-20, सिंधी शाला – 16, लोहांगी शाला-78 (सबसे अधिक), सीएम राइस बरईपुरा-57, रंगिया पुरा – 24, नंदवाना शाला-53, जतरा पुरा- 71, माधव गंज क्रमांक 1-33, तोप पुरा-63 कुल 431 छात्र छात्राओं को ऊनी वस्त्रों का निःशुल्क वितरण किया गया।
साथ ही संस्थापक पंडित अनिल शर्मा ने समिति की गतिविधियों के साथ अवगत कराया कि 22 जनवरी 2025 अयोध्या राम मंदिर में रामलाला की प्राणप्रतिष्ठा दिवस के उपलक्ष्य में एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला के शिक्षकगणों के सहयोग से 135 छात्र छात्राओं को ऊनी वस्त्रों का वितरण किया जाएगा। आप सभी उसमें भी सहभागी बनें। कार्यक्रम का संचालन रिंकेश श्रीवास्तव ने किया तथा आभार राम दल के नाना यादव ने व्यक्त किया। समिति के इस कार्य की सभी ने प्रशंसा की।

अन्य समाचार