सामना संवाददाता / मुंबई
विरार-पश्चिम के आत्माराम पार्क में आठ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ इस वर्ष २६ जनवरी से शुरू होकर ३ फरवरी को वीणा वादिनी मां सरस्वती जन्मोत्सव कार्यक्रम के आयोजन के साथ डोगरपाड़ा तालाब, वर्तक रोड, पालघर में संपन्न होगा। संस्कार मिथिला फाउंडेशन की ओर से आयोजित इस उत्सव की शुरुआत कलश यात्रा के माध्यम से सुबह १०:०० बजे २६ जनवरी को होगी और शाम को कथावाचक श्रीश्री १००८ श्री आचार्य सत्यांशु महाराज जी (वृंदाधाम) वाले अगले ८ दिनों तक अविरल अपने मुखारविंद से भगवान की महिमा का वर्णन करेंगे। दो फरवरी तक निरंतर चलने वाली इस कथा में श्री आचार्य सत्यांशु महाराज जी व्यास नारद संवाद, श्री शुकदेव पूजन, श्री कपिल देवहूति संवाद, श्री शिव चरित्र, श्री ध्रुव चरित्र पर अपने मुखारविंद से लोगों को अभीभूत करेंगे। इस दौरान श्री रामकथा एवं श्री कृष्ण जन्मोत्सव का विशेष रूप से झांकी व सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष मदन कुमार झा और संस्था सचिव भगवान मिश्रा ने कथा के शुरुआत से लेकर समापन तक कार्यक्रमों की जानकारी दीा। इस कार्यक्रम में पूर्वांचल और बिहार से आए गायक मोहन राठौर, पायल मुखर्जी, छोटू कृष्णा, कुणाल ठाकुर, अंकिता दुबे, राजू कुमार झा, श्यामानंद झा, महंत झा अपनी-अपनी लोक कला एवं हिंदी, भोजपुरी और मैथिली गीत संगीत से मंत्रमुग्ध करेंगे।