सामना संवाददाता / मुंबई
विश्व मानव कल्याण ट्रस्ट एवं झा परिवार (शारदा इस्टेट) द्वारा आयोजित, आचार्य नरेंद्र देव विद्यालय के प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन सुबह प्रथम सत्र में मुख्य यजमान सुनील झा एवं मीनाक्षी झा, नरेंद्र भाई शाह और वरुण दुबे द्वारा नवग्रह होम, महामृत्युंजय होम, गायत्री होम, महाश्लक्ष्मी होम, चण्डी यज्ञ संपन्न हुआ। शाम के सत्र में परीक्षित जन्म, सुखदेव जी का जन्म, सृष्टि विषयक प्रश्न पर आचार्य डॉक्टर अशोक मिश्रा जी ने कथा सुनाई। शाम के सत्र में श्री जयप्रकाश मिश्र, श्री श्रीकांत पांडेय, श्री ब्रह्मदेव तिवारी, श्री शिवकुमार झा सहित समाज के अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। कथा के बाद उपस्थित सभी अतिथियों समेत उपस्थित हर भक्त को आचार्य जी ने व्यास पीठ पर प्रसाद और आशीर्वाद दिया।