मुख्यपृष्ठखेलशुभमन का शतक, गेंदबाजों का कहर ...अंग्रेज चारोंखाने चित! ...वनडे सीरीज में...

शुभमन का शतक, गेंदबाजों का कहर …अंग्रेज चारोंखाने चित! …वनडे सीरीज में इंडिया का क्लीन स्वीप

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे वनडे सीरीज का कल आखिरी मैच था। इस मैच में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल के शानदार शतक और गेंदबाजों के कहर के आगे अंगे्रज चारोंखाने चित हो गए। बता दें कि अमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया को १४२ रनों की एकतरफा जीत मिली। इसके साथ ही भारत ने सीरीज को क्लीन स्वीप कर लिया। भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए ३५६ रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड ने एक बार फिर विस्फोटक शुरुआत की। इसके बाद भी टीम की पारी ३५वें ओवर २१४ रनों पर सिमट गई। भारत के लिए शुभमन गिल ने शतक लगाया। अपने सातवें शतक के दौरान १०४ गेंद में तीन छक्कों और १४ चौकों की मदद से ११२ रन की पारी खेली। इसके अलावा पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे कोहली ने कुछ शानदार शॉट खेले। कोहली ने ५० गेंद में अपना ७३वां अर्धशतक पूरा किया। भारत के ३५७ रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ३४.२ ओवर में २१४ रन पर ढेर हो गई। टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल ने २२ रन देकर दो, हर्षित राणा ने ३१ रन देकर दो विकेट, अर्शदीप सिंह ने ३३ रन देकर दो और हार्दिक पांड्या ने ३८ रन देकर दो विकेट लिए।

अन्य समाचार

हुए ट्रोल