जेदवी आनंद
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म `सिकंदर’ का ट्रेलर, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे पिछले दिनों सलमान खान के पिता सलीम खान की मौजूदगी में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया गया। ३० मार्च को ईद के मौके पर प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म का तीन गाना और टीजर पहले ही रिलीज किया जा चुका है, लेकिन फैंस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो पिछले दिनों खत्म हो गया। इस अवसर पर फिल्म की पूरी टीम निर्माता साजिद नाडियाडवाला, अभिनेत्री रश्मिका मंदना, काजल राघवानी, श्रवण जोशी, सत्यराज, निर्देशक ए आर मुरुगादॉस की उपस्थिति के बीच सलमान खान आकर्षण का केंद्र बने रहे।
एक्शन और इमोशन से लबरेज ३ मिनिट्स ३८ सेकंड का ट्रेलर रिलीज होते ही २४ घंटे के अंदर सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग करने लगा। फिल्म के ट्रेलर से अभी भी फिल्म की कहानी का आभास नहीं हो रहा है, जिसे जानने की उत्सुकता टीजर रिलीज के समय से ही फैंस में बनी है। ये मेकर्स की मार्केटिंग स्ट्रेटजी कही जा सकती है कि उन्होंने कहानी को फैंस के लिए सरप्राइज बनाए रखा है, लेकिन ट्रेलर में सलमान का जहां एक तरफ खतरनाक अवतार दिखाई दे रहा है, वहीं इमोशनल पहलू को भी स्टैबलिश करने की कोशिश की गई है, जो फैंस को बहुत आकर्षित कर रही है।
बॉलीवुड में सलमान खान का न सिर्फ फैंस के बीच क्या क्रेज है, बल्कि पत्रकारों के बीच भी क्या क्रेज है ये ट्रेलर रिलीज के दौरान देखने को मिला। सिकंदर के ट्रेलर लॉन्च में पत्रकारों की उपस्थिति भी ये बयां कर रही थी कि सलमान मीडिया के लिए कितने खास हैं। इस अवसर पर पिता पुत्र-सलमान खान और सलीम खान का एक-दूसरे के लिए इमोशन दिखा। जिसकी चर्चा बॉलीवुड में होती रहती है। सलमान खान अपने पिता को सहारा देते हुए थिएटर में जब लाए तो इस भावुक दृश्य ने सबको मोह लिया। इस अवसर पर फिल्म की पूरी टीम ने भी फिल्म से जुड़ी यादों को पत्रकारों से साझा किया और सलमान खान हमेशा की तरह अपने बेबाक अंदाज में दिखे। पत्रकारों के सवालों का जवाब भी दिया, मजाक-मस्ती भी की और गाना भी गया। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म सिकंदर से सलमान खान बॉलीवुड में क्या नया रिकॉर्ड बनाते हैं।