अब कोई कुछ भी कहे पर पॉर्न स्टार से मूवी स्टार बनी सनी लियोनी का करीब से दर्शन करना कौन नहीं चाहेगा भला। आगामी जुलाई में केरल यूनिवर्सिटी में सनी लियोनी का एक शो रखा गया था। रखा गया था इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि वहां पर शो होने से पहले ही सन्नाटा पसर गया है। असल में यूनिवर्सिटी के कुलपति ने शो की इजाजत नहीं दी है। उनका कहना है कि शो में भगदड़ हो सकती है, इस कारण यह नहीं हो सकता। अब यह कोई तर्क है भला, क्योंकि अगर ऐसा होने लगे तो दुनिया में कहीं पर भी कोई शो हो ही न पाए। वैसे इस मामले में तरह-तरह की बातें हो रही हैं। अब लड़के बातें बना रहे हैं कि शायद मना करने के पीछे यह संभावना हो कि सनी के नाम पर कहीं कुलपति महाशय की घर में कुटाई न हो जाए। अब ऐसा हम नहीं बल्कि वहां के नाराज छात्र चुटकी ले रहे हैं।