मुख्यपृष्ठग्लैमरऑटो में `नादानियां'

ऑटो में `नादानियां’

इब्राहिम अली खान बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। वो फिल्म नादानियां से डेब्यू करने जा रहे हैं। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। जब से फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है, तब से इसे इब्राहिम और खुशी फिल्म के प्रमोशन में लग गए हैं। दोनों कल ऑटो में बैठकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। इब्राहिम और खुशी की जोड़ी बहुत पसंद की जा रही है। इब्राहिम के लुक की बात करें तो उन्होंने डेनिम के साथ व्हाइट टी-शर्ट और ब्राउन शर्ट कैरी की है, वहीं खुशी भी डेनिम के साथ टॉप पहने कैजुअल लुक में बहुत क्यूट लग रही हैं। प्रमोशन के दौरान खुशी और इब्राहिम दोनों ने अपने हाथ में इश्क में लिखा हुआ एक कुशन पकड़ा हुआ है। बता दें कि इब्राहिम अली खान डेब्यू के लिए तैयार हैं, वहीं खुशी की इसी महीने जुनैद खान के साथ लवयापा रिलीज हुई है। ये भी एक लव स्टोरी है।

अन्य समाचार