सामना संवाददाता / भायंदर
रायन ग्रुप ऑफ स्कूल्स अपने रायन मिनिथॉन रोड रेस के २५वें संस्करण के साथ वापस आ गया है, जिसे रायन इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब द्वारा देशभर के बारह शहरों नागपुर, औरंगाबाद, मुंबई, मैंगलोर, जबलपुर – जयपुर, चंडीगढ़, फरीदाबाद, नई मुंबई, बंगलुरु, सूरत,रायपुर और नासिक में आयोजित किया जाएगा। हमें नई मुंबई के नेरुल शहर में पहली रायन मिनिथॉन रोड रेस की घोषणा करते हुए गर्व है। यह अपनी स्थापना के बाद से २०५ वीं रेस होगी। रायन मिनिथॉन रायन ग्रुप द्वारा भारत में आयोजित सबसे बड़ी रोड रेस सीरीज में से एक है, जिसमें इसकी स्थापना के बाद से लगभग ९ लाख बच्चे भाग ले चुके हैं। हम नई मुंबई के नेरुल में एक बार फिर बड़े उत्साह के साथ सीरीज को शुरू करने पर प्रसन्न हैं। रायन ग्रुप में हम मानते हैं कि बच्चे के व्यक्तित्व और कौशल के समग्र विकास के लिए एक स्वस्थ दिमाग की आवश्यकता होती है। हमारा प्रयास है कि छात्रों को कक्षा की चहारदीवारी से बाहर निकाला जाए और मोबाइल फोन के प्रति उनके बढ़ते झुकाव को कम किया जाए तथा खेल गतिविधि को एक उपकरण के रूप में उपयोग करके शारीरिक फिटनेस और टीम भावना के तत्व का निर्माण किया जाए और उन्हें विभिन्न स्तरों पर खेल में उत्कृष्टता प्राप्त करने का अवसर भी प्रदान किया जाए। रायन इंटरनेशनल स्पोर्ट्स क्लब पूरे देश में विभिन्न खेल आयोजनों की आयोजित करता है। १८ राज्यों और ४० शहरों में फैले रायन और सेंट जेवियर्स ग्रुप ऑफ स्कूल्स बच्चों को खेलों में अपनी प्रतिभा खोजने और उनके सपनों और आकांक्षाओं को साकार करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इसकी जानकारी देते हुए प्रबंध निर्देशिका, रायन ग्रुप ऑफ स्कूल्स डॉ. मैडम ग्रेस पिंटो ने बताया कि रायन मिनिथॉन के २५वें संस्करण का मुंबई चरण १५ दिसंबर, २०२४ को होगा, जिसमें मुंबई, ठाणे और नई मुंबई के हजारों छात्र भाग लेंगे। इस कार्यक्रम की मेजबानी बोरीवली पश्चिम में सेंट लॉरेंस हाई स्कूल द्वारा की जाएगी। हर गुजरते साल के साथ मिनिथॉन एक बड़ी सफलता रही है और देश के सभी कोनों में फैल गई है।