सामना संवाददाता / मुंबई
मारवाड़ी विद्यालय संचालित श्रीमती कमला देवी गौरी दत्त मित्तल महाविद्यालय कला और वाणिज्य कनिष्ठ विभाग की हिंदी साहित्य परिषद ने १६ सितंबर, २०२४ को कनिष्ठ महाविद्यालय में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में स्व. राजेंद्र मित्तल स्मृति चिह्न के अनावरण के साथ अंतर महाविद्यालयीन गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की निर्देशिका डॉ. सुहासिनी आर्या, प्राचार्या डॉ. शगुन श्रीवास्तव, उपप्राचार्या एलिजाबेथ शाजी, पर्यवेक्षिका मनीषा सिंह तथा सभी गणमान्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर किया। निर्णायिका के रूप में नरसी मोहनजी से डॉ. ममता झा, विल्सन महाविद्यालय से सुनीता चौहान, गायिका डॉ. तृप्ति अग्रवाल उपस्थित थीं। अतिथियों का परिचय कक्षा बारहवीं के विद्यार्थी शुभम शर्मा, नेहा यादव और आंचल ने किया। गायन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार सुजल मूल्या (वीपीएमएस) द्वितीय पुरस्कार ऐश्वर्या सिंह (ए नल महाविद्यालय) तृतीय पुरस्कार श्रेया देसाई (सर्राफ महाविद्यालय) और प्रोत्साहन पुरस्कार अद्विता शुक्ला (नरसी मोहनजी) निधता यादव, सिद्धि जाधव (मित्तल कॉलेज) और विवेक पारस (एनलइनको) मिला। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका सुल्ताना अंसारी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अध्यापिका हेमा माझगांवकर ने किया। मनीषा सिंह के मार्गदर्शन में हिंदी परिषद के समस्त सदस्यों के सहयोग से कार्यक्रम का सफल आयोजन हुआ, जिसमें लगभग चालीस से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।