किसी ने सच कहा है कि इंसान मरता है, प्यार नहीं। ‘ट्रेजिडी किंग’ दिलीप कुमार की १०२वें जन्मदिन के मौके पर सायरा बानो ने सोशल मीडिया पर अपने साहब को जन्मदिन की मुबारकबाद देते हुए एक ऐसा पोस्ट शेयर किया, जो उनके प्यार और जज्बात को बयां करता है। सायरा बानो ने लिखा, ‘कुछ लोग आपकी जिंदगी में हमेशा के लिए आते हैं और आपकी जिंदगी का हिस्सा बन जाते हैं। मेरी जिंदगी में दिलीप साहब का आना भी ऐसा ही था। हम दोनों का अस्तित्व और विचार एक रहा। दिन बदल सकते हैं और मौसम बीत सकते हैं, लेकिन साहब हमेशा मेरे साथ हैं और वह हमेशा मेरे हाथ में हाथ डालकर चलते रहे हैं।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘आज उनके जन्मदिन पर मैं सोचती हूं कि वे न केवल मेरे लिए, बल्कि उन्हें जानने वाले सभी लोगों के साथ दुनियाभर के लिए एक बड़ा तोहफा हैं। वे जब भी मेरे आस-पास होते थे तो एक बच्चे की तरह बन जाते थे, जो कि चंचल, लापरवाह, सांसारिकता के बोझ से आजाद रहता था। उनकी सहज मुस्कुराहट के सामने एक लड़के की मासूमियत फेल थी और खास समय में वे खुद को खो देते थे। साहब के बारे में एक बात मैं निश्चित रूप से कह सकती हूं कि वे कभी भी शांत नहीं बैठते थे। उन्हें घूमना-फिरना बहुत पसंद था। जब भी उन्हें शूटिंग से छुट्टी मिलती तो वे हमें अपने साथ खूबसूरत जगहों पर चलने के लिए कहते थे।’