मुख्यपृष्ठखेलसर जडेजा ने तोड़ी चुप्पी

सर जडेजा ने तोड़ी चुप्पी

टीम इंडिया की जान ऑल-राउंडर सर रवींद्र जडेजा ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने की अटकलों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘कोई फालतू की अफवाहें न फैलाए, शुक्रिया।’ गौरतलब है, विराट कोहली ने दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जडेजा के स्पेल के बाद उन्हें गले लगाया था जिसके बाद उनके संन्यास लेने की अटकलें लगी थीं। हालांकि, सर जडेजा गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाते हैं और कई बार उन्होंने टीम इंडिया को मुश्किलों से निकाला है। चैंपियंस ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, ऐसे में लगता है अभी लंबी पारी खेलने के मूड में हैं।

अन्य समाचार