आईपीएल के मौजूदा सीजन में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज जबरदस्त फॉर्म में दिख रहे हैं। सिराज की गेंदें आग उगल रही हैं। सिराज ने ६ अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में ४ ओवर्स में १७ रन देकर चार विकेट लिए। ये उनका आईपीएल में अब तक का बेस्ट प्रदर्शन रहा। बड़ी बात ये भी रही कि सिराज ने अपने स्पेल में १७ डॉट गेंदें फेंकी। सिराज ने पावरप्ले में सनराइजर्स की सलामी जोड़ी ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा को निपटाया। फिर डेथ ओवर में अनिकेत शर्मा और सिमरजीत सिंह को चलता किया। सिराज को इस प्रदर्शन के लिए लगातार दूसरा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड मिला। सिराज ने इससे पहले अपनी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु के खिलाफ भी कुछ इसी तरह की गेंदबाजी की थी। तब उन्होंने ४ ओवर्स में १९ रन देकर तीन विकेट झटके थे।