उमेश गुप्ता / वाराणसी
अपना दल कमेरावादी की नेता और सिरथू विधानसभा क्षेत्र की विधायक पल्लवी पटेल शनिवार को गुरूधाम चौराहे के पास धरने पर बैठ गईं। शिवपुर थाना क्षेत्र के नटिनियादाई स्थित ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल में इंटर के छात्र हेमंत पटेल की गोली मारकर हत्या के मामले में वह शुक्रवार को वाराणसी पहुंची थी। उन्होंने मीडिया से बातचीत में हत्यारोपितों को भाजपा का संरक्षण मिलने और पुलिस प्रशासन पर मामले की लीपापोती करने का आरोप लगाया था।
उन्होंने इस मामले में केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा था कि जीरो टॉलरेंस का दावा फुस्स हो चुका है। भाजपा का चरित्र जनता जान चुकी है। कानून-व्यवस्था चौपट हो चुकी है और यहां के नागरिक अब अपने ही देश में सुरक्षित नही रह गये हैं। बढ़ते अपराध, अपराधियों को सत्ता का संरक्षण और हेमंत पटेल हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच आदि की मांग को लेकर वह कार्यकर्ताओं के साथ पीएम के संसदीय कार्यालय ज्ञापन देने जा रही थी। फोर्स ने उन्हें गुरूधाम चौराहे पर रोका तो वह धरने पर बैठ गई।
विधायक को रोके जाने से कार्यकर्ताओं में जबर्दस्त रोष व्याप्त हो गया। वह भाजपा और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर नोकझोंक हुई। ज्ञापन देने पीएम के संसदीय कार्यालय जाने से रोके जाने से नाराज सिराथू विधायक पल्लवी पटेल कार्यालय तक जाने की जिद पर अड़ गई। उन्होंने पुलिस की बैरिकेडिंग पर चढ़कर जाने का प्रयास किया, लेकिन रोक दिया गया। इससे नाराज होकर वह धरने पर बैठ गईं। विधायक के धरने पर बैठने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में खलबली मच गयी। मौके पर अधिकारी समझाने-बुझाने का प्रयास कर रहे थे। मौके पर डीसीपी काशी जोन पहुंचे। इस बीच कार्यकर्ताओं को समझाने और उनसे बातचीत करने के लिए एडीएम सिटी आलोक वर्मा भी माैके पर पहुंच गए। उन्होंने ज्ञापन लेकर धरने को समाप्त कराया।
दूसरी ओर इस प्रदर्शन के मामले में भेलूपुर पुलिस ने सिराथू विधायक पल्लवी पटेल और उनके समर्थकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। भेलूपुर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और सड़क बाधित करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने बताया कि सिराथू विधायक के मामले में मुकदमा पंजीकृत हुआ है।