उमेश गुप्ता / वाराणसी
अपना दल कमेरावादी नेता एवं सिराथू विधायक पल्लवी पटेल वाराणसी में कक्षा 12 के छात्र को कनपटी पर गोली मारकर हत्या करने के मामले को लेकर मृतक के परिजनों से मिली। इस दौरान उन्होंने योगी सरकार पर जीरो टॉलरेंस को लेकर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि आरोपी बीजेपी का बड़ा नेता है एवं मुख्यमंत्री का स्वजातीय है। जिसको लेकर पुलिस पूरे मामले में लीपापोती कर रही है। अगर जरूरत पड़ी तो पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मैं स्वयं प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय को घेरने का काम करूंगी।
वाराणसी के सर्किट हाउस में शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए पल्लवी पटेल ने कहा कि दिन दहाड़े विद्यालय परिसर में अधिवक्ता के पुत्र हेमंत सिंह पटेल को डायरेक्टर के पुत्र ने गोली मारकर हत्या कर दी। स्कूल प्रबंधक की गिरफ्तारी नहीं की गई है, जबकि पुलिस पूरे मामले में हीलाहवाली कर रही है।
पहलगाम की घटना को लेकर पल्लवी पटेल ने कहा कि घटना बहुत दुखद एवं घटना विदारक है। जो लोग वहां मारे गए है, जिन लोगों ने अपने परिवार के सदस्य को खोया है, उनके लिए हमारी संवेदना है। उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि हमारे देश की जनता को जो वहां मारे गए उनको प्रधानमंत्री जी पर्यटक कह रहे है। पल्लवी ने कहा कि जबकि हकीकत यह है कि हमारे भारत की सरजमीं पर, भारत की सीमा के अंदर देशवासियों का खून बहा है।