मुख्यपृष्ठनए समाचारसिसोदिया ने खोली प्रवर्तन निदेशालय की कलई, ईडी की काली करतूत ले...

सिसोदिया ने खोली प्रवर्तन निदेशालय की कलई, ईडी की काली करतूत ले लिए मेरे सारे पैसे! मुझे बेटे की कॉलेज फीस के लिए हाथ फैलाना पड़ा

सामना संवाददाता / नई दिल्ली
मोदी सरकार के अधीन केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर आए दिन सवालिया निशान लगते रहे हैं। अब इसी क्रम में नई दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कारगुजारियों की कलई खोल कर रख दी है। उन्होंने भावुक होकर ईडी की काली करतूत को लोगों के सामने रखी। कहा कि एक समय ऐसा आया था, जब उन्हें अपने बेटे की कॉलेज फीस भरने के लिए लोगों के सामने हाथ पैâलाने पड़ गए थे। सिसोदिया ने कहा कि शराब घोटाले की जांच के दौरान ईडी ने मेरे सारे बैंक अकाउंट प्रâीज कर दिए थे। मेरा २००२ में खरीदा फ्लैट भी छीन लिया था।
दिल्ली को आतिशी के रूप में नया मुख्यमंत्री मिलने के बाद कल अरविंद केजरीवाल ने जंतर-मंतर में जनता की अदालत लगाई। उनके अलावा पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी मौजूद थे। सिसोदिया ने शराब नीति के दौरान अपने ऊपर हो रही जांच के बारे में लोगों के सामने विस्तार से अपनी बात रखी। उन्होंने जंतर-मंतर के मंच से कहा कि २००२ में जब मैं एक पत्रकार था, तब मैंने ५ लाख रुपए का एक फ्लैट खरीदा था, उसे ईडी ने जांच के दौरान छीन लिया। मेरे खाते में १० लाख रुपए थे, वह भी छीन लिया गया था।
अपनी मां को आंखें दिखाने लगी बीजेपी
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कल जंतर-मंतर में जनता की अदालत कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान केजरीवाल ने बीजेपी-आरएसएस के रिश्तों को लेकर हमला बोला और कहा कि आरएसएस-बीजेपी की मां की तरह है, लेकिन आज बीजेपी अपनी मां को आंखें दिखा रही है।
भ्रष्ट हैं बीजेपी में शामिल नेता
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने देश के सबसे भ्रष्ट नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल किया। उन्होंने कहा कि जिन नेताओं को मोदी और अमित शाह ने पहले भ्रष्ट कहा था, बाद में उन्हीं को बीजेपी में शामिल कर लिया गया। क्या इस प्रकार की राजनीति से आरएसएस सहमत है?
लक्ष्मण को राम से अलग नहीं कर सकता रावण
मनीष सिसोदिया ने मंच से कहा कि मुझे आम आदमी पार्टी छोड़ने के लिए तमाम तरह की धमकियां और लालच दिए गए, लेकिन मैं टूटा और घबराया नहीं। हम अरविंद केजरीवाल के सिपाही हैं और उनके साथ मजबूती से खड़े हैं। बीजेपी वाले जब मेरे पास आते थे तो मैं यही जवाब देता था कि तुम लक्ष्मण को राम से अलग करने की कोशिश कर रहे हो, दुनिया के किसी रावण में इतनी ताकत नहीं है, जो लक्ष्मण को राम से अलग कर सके।

 

अन्य समाचार