यूपी के लखीमपुर खीरी में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के निघासन थाना क्षेत्र में दो साल के बच्चे की बांके से प्रहार करके उसके चाचा ने हत्या कर दी। हत्यारोपी चाचा घटना को अंजाम देने के बाद थाने पहुंचा। आरोपी के हाथ में खून से सना बांका देखकर थाने के पुलिसकर्मी दंग रह गए। पुलिस उसे हिरासत में लेकर घटनास्थल पर पहुंची। आरोपी अपनी भाभी के साथ संबंध बनाने का दबाव बना रहा था। विरोध पर मासूम भतीजे की हत्या कर दी। घटना के वक्त आरोपी नशे में धुत था।
मिली जानकारी के अनुसार, निघासन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने कल सुबह शराब पी और नशे में धुत होकर घर पहुंचा। नशे की हालत में उसने अपनी भाभी से अभद्रता की। भाभी ने उसकी हरकत का विरोध किया। इसी दौरान युवक अपने दो वर्षीय भतीजे को बिस्किट दिलाने के बहाने घर से लेकर चला गया। बताया गया कि घर से करीब एक किलोमीटर दूर नहरिया के समीप उसने मासूम भतीजे पर बांके से ताबड़तोड़ कई प्रहार कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या करने के बाद आरोपी खून से सना बांका लेकर थाने पहुंच गया। पुलिस उसे हिरासत में लेकर घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मासूम बेटे की हत्या की खबर मिलने के बाद उसके मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। प्रभारी पुलिस निरीक्षक महेश चंद्र ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। सीओ महक शर्मा ने बताया कि मृतक के पिता की ओर से तहरीर मिल गई है। आरोपी हिरासत में है। मुकदमा दर्ज किया गया है।