मुख्यपृष्ठनए समाचारसाढ़े सात हजार दीपों से जगमगाएगा रामायणकालीन सीताकुंड धाम

साढ़े सात हजार दीपों से जगमगाएगा रामायणकालीन सीताकुंड धाम

-कुशनगरी में देवदीपावली, गुरुपर्व व कार्तिक पूर्णिमा पर जगमगाएंगे मठ-मंदिर व गुरुद्वारे

विक्रम सिंह / सुल्तानपुर

रामायणकालीन कुशनगरी सुल्तानपुर का आदिगंगा गोमती का तट सीताकुंड धाम पर शुक्रवार को साढ़े सात हजार से ज्यादा दीप एक साथ जल उठेंगे। यहां कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर देवदीपावली मनाई जाएगी।
राष्ट्रीय स्वयंसेवकसंघ की ओर से संस्कार भारती के कार्यकर्ता इस आयोजन की तैयारियों में तल्लीन हैं। संस्कार भारती के पदाधिकारी वीरेंद्र भार्गव ने बताया कि इस बार देव दीपावली सीताकुंड तट पर कुशनगरीवासी भव्यतम ढंग से मनाएंगे। शुक्रवार शाम तीन से लेकर पांच बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न होंगे। इसके बाद सात हजार पांच सौ इक्यावन दीपों से सीताकुंड धाम जगमग होगा व दीपोत्सव मनेगा।
इस भव्य कार्यक्रम में कला एवं नाट्य अकादमी के प्रदेश मंत्री जयंत खोत मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। भार्गव ने जिले भर की संस्थाओं व समस्त सनातनियों को देव दीपावली पर सीताकुंड धाम में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। उधर उदासीन पंथ के सगरा आश्रम बन्धुआकलां, चौरासी बाबा आश्रम बेलहरी, फतेहपुर संगत, पुराना गुरुद्वारा लखनऊनाका सहित गुरुनानकपुरा गुरुद्वारा समेत अर्जुनदेव नगर आदि में पर्व को लेकर जोरदार तैयारियां चल रही हैं। बेलवाई स्थित भुवनेश्वरनाथ शिवधाम में भी एक लाख से ज्यादा दीप जलाने की तैयारी चल रही है।

अन्य समाचार