मोतीलाल चौधरी / कुशीनगर
कुशीनगर जिले में मंगलवार की दोपहर दो अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से आठ लोग गंभीर रूप से झुलस गए। बिजली गिरने के बाद आनन-फानन में सभी को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार रविंद्रनगर स्थित जिला अस्पताल पहुंचने के बाद घायलों में से दो की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से झुलसे एक युवक को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। दोनों मृतकों में से एक छत्तीसगढ़ के अचानकपुर गांव का निवासी है तो दूसरा बिहार प्रांत के नारडीगंज थाना क्षेत्र के तिलकापुर का रहने वाला है। कुबेरस्थान क्षेत्र के एक गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 14 वर्षीय किशोर विक्रम कुमार पुत्र तिलकापुर थाना नारडीगंज बिहार की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसी दौरान कप्तानगंज थाना क्षेत्र के मथौली-रगड़गंज मार्ग पर स्थित मठिया उर्फ अकटहा के जनता ईंट भट्ठा पर मजदूरों के लिए बने शेड पर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे रतिराम (36) सागर (17) जंबू लाल (40) निवासी छत्तीसगढ़ व झोपड़ी में छिपे मठिया उर्फ अकटहा निवासी पंकज (20) व अजय (25) आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। ईंट भट्ठे पर काम करने वाले अन्य लोग मौके पर पहुंचे और सभी को सीएचसी मोतीचक में भर्ती कराया। इसके अलावा मथौली नगर पंचायत के सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर स्थित ईंट भट्ठे पर संजय उम्र 30 वर्ष व उनके पुत्र दीपक उम्र 19 वर्ष काम करने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गए। इन सभी को इलाज के लिए सीएचसी पर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रविंद्रनगर रेफर कर दिया।