मुख्यपृष्ठखेलतिलमिलाया पाक

तिलमिलाया पाक

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मीटिंग में विदेश मंत्रालय ने यह पैâसला लिया है कि वह टीम इंडिया को पाकिस्तान में किसी भी सूरत में नहीं भेजेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार, बीसीसीआई ने एक बयान जारी किया है कि उन्हें सुरक्षा संबंधी चिंताएं हैं। जिसका मतलब है कि उनके पाकिस्तान जाने की संभावना नहीं है। इस पैâसले के बाद से पाकिस्तान तिलमिला गया है। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन अगले साल पाकिस्तान में होना है। भारत सरकार ने कहा है कि अगर पाकिस्तान हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं होता है तो भारत इसकी मेजबानी की जिम्मेदारी लेगा। भारत आने के लिए विदेशी खिलाड़ियों को कोई दिक्कत नहीं आएगी। बीसीसीआई ने इसी बात को मीटिंग में रखा है। इसकी उम्मीद अब काफी कम है कि भारतीय टीम पाकिस्तान जाएगी। भारत सरकार ने साफ कह दिया है कि वह टीम नहीं भेजेगा। वहीं, पीसीबी हाइब्रिड मॉडल के लिए तैयार नहीं है। पीसीबी के एक सूत्र ने बताया कि अगर पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी २०२५ की मेजबानी के अधिकार खो देता है तो वह इस आयोजन से पीछे हट जाएगा। सरकार जिन विकल्पों पर विचार कर रही है, उनमें से एक विकल्प यह है कि पीसीबी से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा जाए कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में भाग ही न ले।

अन्य समाचार