टीवी के पावर कपल कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक इन दिनों रियलिटी शो ‘लाफ्टर शेफ’ में नजर आ रहे हैं। शो में कई टीवी स्टार्स के बीच कुकिंग कंपिटीशन चल रहा है। लेकिन इस कॉमेडी शो के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि कश्मीरा शाह ने बिग बॉस १६ की प्रतियोगी रहीं अर्चना गौतम को थप्पड़ मारने की बात कह दी। अर्चना शो में बतौर गेस्ट आई थीं, लेकिन कश्मीरा को उनकी हरकतें अच्छी नहीं लगीं। बकौल कश्मीरा, ‘जब अर्चना शो में आई, वे कृष्णा के करीब आ रही थीं। अर्चना ने कृष्णा को पीछे से गले लगाने के लिए कहा। मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं आई। मैं कभी बर्दाश्त नहीं कर सकती कि कोई मेरे पति को पीछे से गले लगाने के लिए कहे।’ बोले तो अर्चना थप्पड़ खाने से बाल-बाल बच गई।