– डॉक्टरों ने निकाला ढाई इंच का टुकड़ा
सामना संवाददाता / मुंबई
सैफ अली खान पर बुधवार आधी रात जिस चाकू से हमला हुआ, वह सब्जी काटनेवाला एक छोटा चाकू था। इसीलिए जब हमलावर ने इस चाकू से हमला किया तो वह सैफ की पीठ में धंसकर टूट गया। लीलावती के डॉक्टरों ने बताया कि उन्होंने पीठ से चाकू का ढाई इंच का टुकड़ा निकाला। आमतौर पर ऐसे चाकू लेकर कोई पेशेवर अपराधी नहीं चलता। ऐसे में पुलिस को शक है कि कहीं वह चाकू सैफ के किचन का ही तो नहीं था? हो सकता है चोर निहत्था रहा हो और पकड़े जाने पर उसने किचन से चाकू लेकर हमला किया हो। पुलिस ने बच्चे की मेड का बयान तो ले लिया है। सैफ के बयान का इंतजार है। आईसीयू से बाहर आने के बाद पुलिस सैफ का बयान लेगी, तब जाकर मामला और साफ होगा।
ऑटोरिक्शा में ले गए अस्पताल
सैफ के शरीर से काफी खून बह गया था। सहायक तुरंत उन्हें नीचे लाए। कोई ड्राइवर उपलब्ध नहीं होने के कारण सैफ को एक ऑटोरिक्शा में लीलावती अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में भर्ती होते ही बिना देरी किए उनका इमरजेंसी में ऑपरेशन किया गया, जिसे मशहूर न्यूरो सर्जन डॉ. नितिन डांगे ने अंजाम दिया।
३.३० बजे लाए गए थे अस्पताल
लीलावती अस्पताल के सीओओ डॉ. नीरज उत्तमानी के मुताबिक, सैफ पर आधी रात को हमला हुआ। इसके बाद उन्हें करीब साढ़े तीन बजे अस्पताल लाया गया। इसके बाद सुबह साढ़े पांच बजे सर्जरी शुरू की गई। २ घाव गहरे थे। एक घाव पीठ पर रीढ़ के बहुत करीब था। इसलिए उसका तुरंत ऑपरेशन जरूरी था। इसके बाद न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी के नेतृत्व वाली एक टीम ने उनका इलाज किया।
डॉ. नितिन डांगे हैं विश्वस्तरीय न्यूरोसर्जन
लीलावती अस्पताल व अनुसंधान केंद्र की वेबसाइट के अनुसार, डॉ. नितिन डांगे लीलावती अस्पताल से जुड़े विश्व प्रसिद्ध कॉम्प्रिहेंसिव स्ट्रोक एंड एंडोवैस्कुलर न्यूरोसर्जन हैं। इस क्षेत्र में उनके पास २५ वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्हें देश के सबसे वरिष्ठ हाइब्रिड न्यूरोसर्जन और स्ट्रोक विशेषज्ञों में से एक माना जाता है।