मुख्यपृष्ठअपराधवसई में 11 करोड़ के ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार...पुलिस उपायुक्त अविनाश...

वसई में 11 करोड़ के ड्रग्स के साथ तस्कर गिरफ्तार…पुलिस उपायुक्त अविनाश अम्बुरे के दल को मिली बड़ी सफलता

सामना संवाददाता / वसई

मीरा-भयंदर, वसई-विरार पुलिस आयुक्तालय अंतर्गत एवर शाइन की अपराध शाखा की तरफ से की गई बड़ी कार्रवाई। जहां इस मामले में 11 करोड़ 58 लाख रुपए की ड्रग्स (मिफीड्रोन) सहित नाइजीरियन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं उपायुक्त द्वारा पुलिस हवालदार (अपराध शाखा) सचिन पाटील की सराहना की गई।
पुलिस आयुक्त मधुकर पांडेय व उपायुक्त अविनाश अम्बुरे के मार्गदर्शन मे वसई की अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक समीर अहिरवार सहायक पुलिस निरीक्षक सोपान पाटील, सचिन पाटील, जगदीश गोवारी, चंदन मोरे, दादा आड़के, राहुल करपे व दल ने उक्त कार्रवाई में सफलता पाई।
5 अप्रैल की रात गुप्त सूचना के आधार पर वसई-पूर्व स्थित महेश अपार्टमेंट, तीसरा महला, एवरशाइन सिटी में छापा मारा गया, जिसमें ड्रग पेडलर (तस्कर) विक्टर ऑडिचिनमा ओनुवाला उर्फ़ डाइक रेमंड उम्र 37 वर्ष को गिरफ्तार कर घर की तलाशी में 22 किलो 865 ग्राम मिफीड्रोन व 48 ग्राम कोकीन, जिसकी कुल कीमत 11 करोड़ 58 लाख 41 हजार रुपए है, जिसे कब्जे में लिया गया है।

अन्य समाचार