सुल्तानपुर। यूपी के अवध क्षेत्र में गोमती नदी से संरक्षित उभयचर जंतु कछुओं की बड़े पैमाने पर तस्करी की जा रही है।मंगलवार को सुल्तानपुर दो तस्करों को पुलिस ने ६१ जीवित कछुओं संग दबोच लिया है।
घटनाक्रम सुल्तानपुर के लंभुआ थानाक्षेत्र का है। मुखबिर की सूचना पर चौकिया तिराहा से स्टेशन रोड कस्बा लम्भुआ को जाने वाली रोड पर स्थित भटौलिया बाग से दो व्यक्तियों दिलीप पुत्र पथरकट व सोनू पथरकट निवासीगण ग्राम पकड़ी,कोतवालीदेहात को चार बैग के साथ पुलिस ने हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान बैग में ६१ अदद जिंदा कछुए बरामद हुए। इसके बाद दोनों अभियुक्तों के खिलाफ लंभुआ थाने में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।