मुख्यपृष्ठग्लैमरबर्फीली वादियां और `वो'

बर्फीली वादियां और `वो’

लो जी, एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की चोरी पकड़ी गई। पिछले कई दिनों से उनके लव अफेयर की चर्चा हो रही थी। हालांकि, एक्ट्रेस ने कभी इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया, लेकिन अब ये बात साफ हो गई है कि उनकी लाइफ में कोई है और वो कोई और नहीं, बल्कि सैम मर्चेंट हैं। एक साथ होते हुए भी दोनों अपने रिश्ते को पब्लिकली एक्सेप्ट नहीं कर रहे हैं। वह दुनिया से अपने रिश्ते को छिपाकर रख रहे हैं। दरअसल, इन दिनों दोनों साथ में फिनलैंड में न्यू ईयर मना रहे हैं। वहां की बर्फीली वादियों में `उनके’ साथ वेकेशन मना रही हैं। एक्ट्रेस ने वहां की कुछ तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। खास बात यह है कि नॉर्दर्न लाइट्स की ऐसी ही तस्वीरें सैम के इंस्टाग्राम पर भी हैं। कहने का मतलब है कि दोनों एक ही जगह पर हैं, लेकिन अलग-अलग अपनी फोटो पोस्ट कर रहे हैं। तृप्ति डिमरी ने अपने इंस्टाग्राम पेज के स्टोरी सेक्शन में नॉर्दर्न लाइट्स की खूबसूरत तस्वीरें डाली हैं और लिखा है, `यह सच में नया साल है।’ कुछ ऐसी ही तस्वीरें सैम के इंस्टाग्राम पर भी नजर आती हैं।

अन्य समाचार