ओ तेरी… ये क्या कह दिया डायरेक्टर अमर कौशिक ने। भोली सी सूरत और मासूम चेहरेवाली श्रद्धा कपूर को डायरेक्टर ने डायरेक्ट`चुड़ैल’ ही बता दिया। दरअसल, हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, `श्रद्धा की कास्टिंग का श्रेय पूरा-का-पूरा दिनेश विजन को जाता है। उन्होंने मुझसे बोला कि `अमर, श्रद्धा एकदम चुड़ैल की तरह हंसती है।’ बस फिर क्या था, डायरेक्टर का यह बयान एक्ट्रेस के फैंस को पसंद नहीं आया और पैंâस ने अमर की सीधे क्लास ही लगा दी। एक यूजर ने कहा, `यह बहुत ही असम्मानजनक है।’ वैसे अमर का बयान श्रद्धा को अच्छा लगता है या नहीं, ये तो बाद में पता चल ही जाएगा..! वैसे कुछ भी बोलो अमर`वाणी’ ठीक नहीं…!