चलो… तो ये बात तो तय है कि रश्मिका मंदाना के दिल में कोई है और वो शायद विजय देवरकोंडा हैं! हाल ही में एक्ट्रेस को विजय देवरकोंडा के भाई आनंद देवरकोंडा के साथ `गम गम गणेशा’ के प्री रिलीज इवेंट में देखा गया था। एक्ट्रेस ने इस दौरान आनंद के साथ उनकी फिल्म के गाने पर डांस किया और उनकी खुलकर तारीफ की। जब इस इवेंट के दौरान रश्मिका से विजय देवरकोंडा के बारे में पूछा गया तो उनका चेहरा शर्म से लाल हो गया। दरअसल, इवेंट में उनसे पूछा गया कि उनका पसंदीदा सह कलाकार कौन? इस पर रश्मिका ने विजय की ओर इशारा करते हुए कहा, `राउडी बॉय,’ मेरा फेवरेट स्टार है। यह सुनते ही भीड़ खुशी के मारे चिल्लाने लगी। वैसे आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से दोनों के डेटिंग की अफवाह है। उन्होंने कभी भी सार्वजनिक रूप से अपने रिश्ते की बात न तो कभी खुलकर कबूली है और न ही कभी मना किया है..! तो क्या हम यह बात पक्की समझें…?