मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ
एसएचओ के साथ गाली-गलौज का ऑडियो वायरल होने के बाद समाजसेवी प्रदीप यादव ने सोशल मीडिया के अपने वॉल पर एक मार्मिक संदेश लिखा है। “मैं जीवन भर लोगों की सेवा में रहा, आज मेरा सम्मान चला गया। अब मेरे जीने का कोई मतलब नहीं है। साथियों, अब आपका-मेरा रिश्ता यहीं तक था। आप सभी को मेरा आखिरी प्रणाम। अब कोई प्रदीप लोगों की मदद नहीं करेगा। मेरा गुनाह यही था कि गरीब मजदूर को भोजन करा रहा था। 2 साल से कई अनाथ बच्चों को गोद लिया, जिनके माता पिता नहीं हैं, जिनका एक्सीडेंट होता था, उनको तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया। हमेशा समाज की मदद में रहा। कोई जाति-पाती नहीं देखा और आज SO साहब देवेंद्र पांडेय थाना इनायतनगर ने मेरी मां को गाली दिया, जो इस दुनिया में नहीं हैं, में बहुत शर्मिंदा हूं।
जबकि कल विधायक रामचंद्र यादव ने रात में मुझे बुलाया और कहा कि आप घर से बाहर मत निकलना, मैं ऑन कैमरा था। अपने घर पर मेरे ऊपर आरोप लगाया कि तुम दारू बाट रहे हो, मिट्टी में खुद मिल जाऊंगा so साहब, आपको मिलाना नहीं पड़ेगा। मेरी मौत के जिम्मेदार so देवेंद्र पांडेय होंगे।”