मुख्यपृष्ठनए समाचारसमाज के सिपाही : लोगों की सेवा को बनाया अपना लक्ष्य

समाज के सिपाही : लोगों की सेवा को बनाया अपना लक्ष्य

सगीर अंसारी
दिल में कुछ करने की चाहत हो तो इंसान आसमान से तारे भी तोड़कर ला सकता है। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो लोगों की सेवा को अपना धर्म समझते हैं। फिर परिस्थितियां चाहें कितनी भी दयनीय क्यों न हों। ऐसे ही एक समाजसेवक मोहम्मद हुसैन इब्राहिम शेख ने कम उम्र में ही सफलता की बुलंदियों को छुआ है। १९९१ में मुंबई में जन्मे मोहम्मद हुसैन उत्तर प्रदेश के डुमरिया गंज, जिला बस्ती से ताल्लुक रखते हैं। शिवाजी नगर के लोटस कॉलोनी दुर्गा सेवा संघ क्षेत्र में रहकर उन्होंने यहां के लोगों की सेवा को अपना कर्तव्य बनाया। पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाते हुए मोहम्मद हुसैन ने क्षेत्र की समस्याओं से खुद को कभी दूर नहीं होने दिया। साफ-सफाई, स्वास्थ्य व शिक्षा के लिए बिना किसी स्वार्थ के उन्होंने समाजसेवा की शुरुआत की। जल्द ही उन्होंने क्षेत्र के ‘मुस्लिम सेवा संघ’ में जिलाध्यक्ष के रूप में शुरुआत की। उन्होंने जरूरतमंद विद्यार्थियों की मदद के साथ ही गरीब मरीजों की हर मुमकिन मदद की। स्थानीय लोगों के मुफ्त इलाज के लिए जद्दोजहद करने के साथ ही उन्होंने गोवंडी में जहरीला धुआं पैâला रही एसएमएस कंपनी के विरुद्ध आंदोलन किया और जेल तक गए। कोरोना काल में मोहम्मद हुसैन शेख व उनके साथियों ने लोगों की मदद की। मोहम्मद हुसैन शेख ने बताया कि इस मुश्किल समय में सैकड़ों जरूरतमंदों तक उन्होंने राशन पहुंचाया। २०२१ में ‘समाज सहयोग संस्था’ बनानेवाले मोहम्मद हुसैन शेख ‘एकता एनजीओ’ सहित कई अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर वॉर्ड क्र. १३९ में नगरसेवक के फंड से पानी की लाइन बिछाने के बाद भी पानी की सप्लाई न होने पर लोगों को होनेवाली परेशानियों को देख एक लंबी लड़ाई लड़कर लोगों के घरों तक पानी पहुंचाया। अपनी मेहनत की बदौलत मोहम्मद हुसैन शेख ने शिवाजी नगर क्षेत्र के रहिवासियों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई। लोगों की सेवा में सदैव तत्पर रहनेवाले मोहम्मद हुसैन शेख का कहना है कि क्षेत्र में रहनेवाले लोगों में गरीबी रेखा के नीचे रहनेवालों की तादाद ज्यादा है, जो मेहनत-मजदूरी कर अपना जीवनयापन करते हैं। इसी वजह से क्षेत्र में शिक्षा की काफी कमी है। विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के लिए बतौर अपक्ष उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल करनेवाले मोहम्मद हुसैन शेख अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को शिक्षा के लिए प्रेरित कर रहे हैं।

अन्य समाचार