मुख्यपृष्ठस्तंभसमाज के सिपाही : जीवन का असली मजा लोगों की मदद करना

समाज के सिपाही : जीवन का असली मजा लोगों की मदद करना

संदीप पांडेय
लोगों के हमदर्द व लीडर के रूप में अपनी पहचान बनानेवाले मुंब्रा के उत्तर भारतीय संघ के अध्यक्ष अब्दुल करीम खान (केके) उत्तर प्रदेश के जिला सिद्धार्थनगर के रहनेवाले हैं। पिछले ३० वर्षों से मुंब्रा में रहनेवाले करीम खान ने उत्तर भारतीयों की मदद की शुरुआत उन दिनों की थी, जब बीकेसी में उत्तर भारतीयों की दुकानों, गोदामों को तोड़ने के बाद उन्हें मुआवजा मिलने में समस्या आने लगी थी और लोगों के मुंब्रा शील विभाग उत्तरशीव परिसर में आकर बसने पर वहां भी कुछ लोगों द्वारा जब बसनेवालों को परेशान किया जाने लगा। इसके साथ ही जमीन की खरीद-फरोख्त के नाम पर उनके साथ धोखाधड़ी होने लगी। उत्तर भारतीयों की इन समस्याओं को देख करीम खान उनकी मदद के लिए आगे आए। उत्तर भारतीयों के मददगार और एक अच्छे नेता के रूप में उभरे करीम खान का कहना है कि सिद्धार्थनगर स्थित नवगढ़ के मोतीपुर गांव में रहनेवाले उनके पूर्वज लोगों की मदद के लिए मशहूर थे। उनके पिता कुर्ला में मजदूरों और कारोबारियों की समस्याओं को सुलझाते थे। करीम खान का कहना है कि लोगों की मदद करना उनकी खानदानी परंपरा है। करीम खान के पिता की छोटी सी जमीन शीलफाटा में थी, जिसके सहारे उन्होंने जमीन की खरीद-फरोख्त का कारोबार शुरू किया और धीरे-धीरे कंस्ट्रक्शन की दुनिया में वो अपना कदम जमाने लगे। कुर्ला में हॉली क्रॉस स्कूल से शिक्षा प्राप्त करनेवाले करीम खान को राजनीति से ज्यादा उत्तर भारतीय संघ द्वारा लोगों की मदद करने में आनंद आता है, लेकिन इस काम में कहीं न कहीं राजनीतिक मदद की भी आवश्यकता पड़ती है। राकांपा (शरदचंद्र पवार) से प्रभावित करीम खान इस पार्टी से तब से जुड़े हैं, जब से यह पार्टी बनी है। करीम खान ने बताया कि उनके दोस्तों ने उन्हें नगरसेवक का चुनाव लड़ने का सुझाव दिया था, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। उनका आरोप है कि उनके साथ क्षेत्रीय भेदभाव हुआ था और वहीं से उन्होंने उत्तर भारतीय संघ का गठन किया, जो आज काफी अच्छा काम कर रहा है। करीम खान ने बताया कि कोरोना काल के दौरान उत्तर भारतीय संघ ने मानवता का बड़ा काम किया। उस दौरान उत्तर भारतीय संघ के किचन में बना खाना लोगों तक टीम द्वारा पहुंचाया जाता था। उत्तर भारतीय संघ ने कोरोना काल में दवा से लेकर लोगों की हर संभव मदद की। लोगों की हर तरह से मदद करनेवाले करीम खान का कहना है कि जीवन का असली मजा लोगों की मदद करने में ही है।

अन्य समाचार