भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर आईआईटी ने ऐसा कपड़ा बनाया है, जिसके पीछे जाते ही न तो सैनिक दिखता है न ही कोई अन्य मटेरियल। यानी इस महा-मैटेरियल का इस्तेमाल भारतीय सेना करने लगे तो हमारे सैनिक मिस्टर इंडिया बन जाएंगे। साथ ही जरूरी हथियार भी छिपे रहेंगे। ये एक मेटामैटेरियल सरफेस क्लोकिंग सिस्टम है, जो हमारे सैनिकों, विमानों और ड्रोन्स को दुश्मनों से बचा सकता है।
इस कपड़े का फायदा ये है कि ये न तो दुश्मन की पकड़ में आता है, न सैटेलाइट की। इसे इंफ्रारेड कैमरा, वूंड सेंसर्स और थर्मल इमेजर से भी नहीं देख सकते यानी इस मैटेरियल के पीछे क्या है, किसी को पता ही नहीं चलेगा।
आईआईटी कानपुर द्वारा यह खास तकनीक तैयार की गई है। आईआईटी कानपुर ने सेना के लिए ‘एनालक्ष्य’ नामक मेटा मटेरियल तैयार किया है, जो दुश्मन सेना के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा। यह मेटा मटेरियल रडार को भ्रमित कर भारतीय सेना के ठिकानों को अदृश्य बनाएगा। `एनालक्ष्य’ नामक मेटा मटेरियल तैयार करने में आईआईटी कानपुर की कई साल की मेहनत शामिल है।